नेशनल हाईवे-30 पर धूल के गुबार: सांस और आंख की बीमारियों से पीडि़त हो रहे लोग एनएचएआई जानकर भी बना हुआ अनजान
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर-कटनी नेशनल हाईवे नंबर-30 पर गांधीग्राम बायपास स्थित धमकी-बम्होरी चौराहा पर धूल के गुबार उठते हैं। फोरलेन सड़क पर उड़ती धूल के कारण क्षेत्रीय लोग बीमार हो रहे हैं। साथ ही फोरलेन सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों का दम घुट रहा है। ग्रामीण इस समस्या से परेशान हैं, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अंजान बना है।
छा जाता है अंधेरा
ग्रामीण बताते हैं कि लगभग दो माह से हाईवे पर धूल उड़ रही है। फोरलेन सड़क के दोनों ओर की पटरी पर भारी मात्रा में मिट्टी व धूल फैली है। यहां से भारी वाहन निकलने पर धूल उड़कर हवा में फैलती है, जिससे कुछ देर के लिए हाईवे पर अंधेरा छा जाता है। इस बीच भारी वाहन के बगल या पीछे चलने वाले वाहन चालक या राहगीर के लिए आगे बढऩा परेशानी भरा होता है। कुछ वाहन चालक धूल के गुबार के बीच से निकलने के प्रयास में दुघज़्टनाग्रस्त भी हो चुके हैं। बताया गया है कि फोरलेन सड़क के धमकी-बम्होरी चौराहे पर जमीन मालिकों द्वारा अपनी भूमि की पुराई कराई जा रही है। वह समीपस्थ पहाडिय़ों से मुरम व मिट्टी खोदकर जमीन की पुराई के लिए हाईवा डंपर से लोडिंग व अनलोडिंग करा रहे हैं। इस कायज़् के दौरान मिट्टी व मुरम हाईवे की पटरी व सड़क पर फैल गई है।
वाहन चालक परेशान
सड़क की पटरी व आधी सड़क पर मुरम और मिट्टी की गर्द फैली होने से वाहनों के आने-जाने से धूल के गुबार उठते हैं। इस दौरान भारी वाहन के पीछे चलने वाले वाहन अन्य वाहनों के चालकों को नहीं दिखते हैं। साथ ही सड़क पर मुरम व मिट्टी फैली होने से दोपहिया वाहन फिसल भी रहे हैं। चौराहे पर बस स्टाप होने से कई लोग खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं। इस दौरान अत्यधिकधूल उडऩे से उनका दम घुटता है। दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को चौराहे पर खड़े होना या निकलना भी मुश्किल हो गया है। रात में यह परेशानी दोगुनी हो जाती है। ग्रामीणों की मांग है कि गांधीग्राम बायपास चौराहे से धूल को तुरंत हटाया जाए, जिससे कि राहगीरों व छोटे वाहन चालकों राहत मिले और हादसे न हों।