नए संभागीय संयुक्त संचालक की दो टूकः ऑफिस की व्यवस्थाएं पहले सुधारना है फिर स्कूलों में जाऊंगा

जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त में पकड़े गए राम मोहन तिवारी को हटाए जाने के बाद जबलपुर संभाग का संयुक्त संचालक लोक शिक्षण आर के स्वर्णकार को बनाया गया है। श्री स्वर्णकार फिलहाल पीएसएम प्राचार्य का पद भी संभाल रहे हैं। आर के स्वर्णकार के पास अनुभव की बात करें तो इनके पास सभी विभागों की जानकारी रहती है। भोपाल से लेकर जबलपुर फिर अन्य जिलों में श्री स्वर्णकार ने अपनी सेवाएं दी है। इनके कार्यों की प्रशंसा उच्चाधिकारियों बैठकों में कर चुकें है। संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर बनने के बाद आर के स्वर्णकार ने यशभारत से चर्चा करते हुए शैक्षणिक व्यवस्थाओं को कैसे पटरी में लाना है इसको लेकर बात की।
आर के स्वर्णकार ने दो टूक कहा कि सबसे पहले कार्यालय की व्यवस्थाओं को सुधार जाएगा। अभी तक जो चलता आ रहा था उसे बंद किया जाएगा। कार्यालय आने वाले व्यक्ति को परेशानी न उठाने पड़े ऐसी व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद स्कूलों में जाकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा जाएगा। श्री स्वर्णकार ने कहा कि संभाग में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है इसके लिए अधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा।

स्टाफ का बारी-बारी से लिया परिचय
पद संभालते ही नवागत संयुक्त संचालक आरके स्वर्णकार ने सबसे पहले स्टाफ का परिचय लिया। बारी-बारी से सबको बुलाकर उनसे कार्याे की जानकारी ली। इस दौरान हिदायत भी दी गई कि कामकाजों को पूरी तरह से बेहतर बनाना है तो ईमानदारी पेश करनी होगी।
अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, मान्यता मामलों की जांच होगी
संयुक्त संचालक आरके स्वर्णकार ने बताया अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण कितने लंबित है और निजी स्कूलों की मान्यता संबंधी प्रकरणों को जांच-परखा जाएगा। संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे पूछा जाएगा किस तरह से शैक्षणिक गतिविधियों को सुधारा जाये। फिलहाल अभी माध्यमिक शिक्षा मंडल के मूल्यांकन कार्य में शिक्षक जुटे हुए हैं। शिक्षकों से संवाद कर उनकी परेशानियों को सुना जाएगा।