दीनदयाल के अंतरराज्यीय बस स्टेेंड में मिली लाश : वेटिंग हाल में सो रहा था, सोते ही रह गया हेल्पर
जबलपुर, यशभारत। दीनदयाल अंतरराज्यीय बस स्टेंड में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक वेटिंग हॉल में सो रहा था और सोते ही रह गया। सुबह जब लोगों ने देखा तो उसे आवाज देकर उठाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं उठा तो मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
महेश मेजर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बल्लू उर्फ बलराम उम्र 35 वर्ष बहुत वर्षों से बस में हेल्परी करता था। लेकिन दो-तीन साल से वह कोई काम नहीं कर रहा था। इतना ही नहीं मृतक का जबलपुर में कोई जीजा है जिसका पता लगाया जा रहा है। मृतक यहां-वहां पड़ा रहता था और बीमार था। जिसको लोगों ने सहयोग कर अनेक दफा मेडिकल में भर्ती करवाया, जहां जांच के बाद पता चला था कि युवक को टीबी था। लेकिन युवक हर दो-तीन दिन के बाद वहां से भाग आता था और दीनदयाल बस स्टेंड में ही पड़ा रहता था। जिसका आज सुबह शव बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।