दाने-दाने को मोहताज, एमपीबी ने भेज दिया भारी-भरकम बिजली बिल, चुकाने अब गिरबी रखना पड़ रहे घर
विद्धुत विभाग के मनमाने रवैये से गरीब जनता हलाकान, पीडि़तों ने ज्ञापन देकर सुनाई व्यथा
जबलपुर। कोरोनाकाल की त्रासदी में लगे लॉकडाउन के आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के मनमाने रवैये से अब गरीब जनता को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने दो सौ की जगह दो हजार और चार सौ रुपए की जगह गरीबों को चार हजार रुपए के बिल भेज दिए। जब लोगों ने यह बिल देखे तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। उनका कहना है कि यदि यह बिल चुकाना पड़े तो उनका घर गिरबी रखन पड़ेगा। मामला पूर्व विद्युत मंडल अंतर्गत गिरिजा किशोर कपूर वार्ड का है। जहां सैकड़ों गरीबों का भारी भरकम बिल थमा दिया गया है। जिसके चलते तिवारी फाउन्डेशन के अध्यक्ष सुशील तिवारी और अन्य पीडि़तों ने विभाग प्रमुख को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
पीडि़तों ने ज्ञापन सौंपते हुए विभाग प्रमुख को बताया कि उनका दो सौ और चार सौ रुपए बिल आता था, लेकिन कोरोनाकाल से अभी तक दो हजार और चार हजार बिजली बिल आ रहा है। उन्होंने बताया कि हम गरीब है और रोज कमाने खाने वाले है। हमारे यहां कूलर, फ्रिज, एसी नहीं है और ना ही बिजली की इतनी खपत है, तो फिर हजारों रुपए का बिल आया कैसे। पीडि़तों ने जल्द समाधान की गुहार लगाई है।