दबंगों ने बीच चौराहे युवक को बेरहमी से पीटा : विरोध में उतरी भारत आदिवासी पार्टी ,करेगी धरना प्रदर्शन
मण्डला , भारत आदिवासी पार्टी के युवा नेतृत्व सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने बताया कि ग्राम बरबसपुर थाना बम्हनी बंजर के अंतर्गत नागेश बंजारा, सतीष बंजारा, सिद्धार्थ बंजारा, विजय बंजारा, रामू यादव सहित तमाम दबंग गिरोह के द्वारा मणीशंकर सिरश्याम को गांव के ही एक चौराहे पर डंडे से बेरहमी से मारपीट किया गया।
जिसकी शिकायत अजाक (हरिजन थाना) मण्डला में किया गया है। फिलहाल मण्डला लोकसभा चुनाव की वजह से कार्यवाही पर टालमटोल किया जा रहा है। युवा नेता सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम का कहना है कि अगर ऐसे दबंगों के ऊपर पुलिस प्रशासन कार्यवाही नहीं करती है जो कि आचार संहिता लागू होते हुए भी एक आदिवासी युवक पर जान लेवा हमला करने पर उतारू हैं। आचार संहिता हटते ही भारत आदिवासी पार्टी के द्वारा आदिवासी युवक के सांथ हुए मारपीट को लेकर उचित न्याय ना मिलने पर क्षेत्रीय थाना बम्हनी बंजर का घेराव व आंदोलन किया जायेगा।