थैले में गांजा लेकर ग्राहक का कर रहा था इंतजार : पुलिस ने दबोचा, गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने पतासाजी कर रही पुलिस

जबलपुर। थाना हनुमानताल अंतर्गत पुलिस ने गांजा के साथ एक युवक को धर दबोचा। जिसके कब्जे से पुलिस को 2 किलो 700 ग्राम गांजा मिला है। जिसके संबंध में पूछताछ जारी है। जिस वक्त यह कार्रवाई हुई आरोपी किसी ग्राहक का इंजतार कर रहा था, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को अपने जाल में फांस लिया।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोह. अख्तर निवासी रजा चौक ग्रे रंग की हाफ टी शर्ट पहने हुये है और पम्प हाउस मैदान में गांजा बेचने के लिए किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। सूचना के बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल पुलिस ने दबिश देकर मोह. अख्तर पिता अब्दुल सत्तार उम्र 30 वर्ष निवासी रजा चौक को दबोच लियास। पुलिस ने जब आरोपी युवक की तलाशी ली तो 2 किलो 700 ग्राम गांजा आरोपी युवक रखे मिला। जिसे जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया युवक प्यादा है, जबकि गिरोह का सरगना किसी अन्य प्रदेश में छुपा बैठा है। आरोपी युवक से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की पतासाजी कर रही है, लेकिन अभी तक युवक ने जबान नहीं खोली है।