जबलपुरमध्य प्रदेश
जयंती कॉपलेक्स में दबिश : एप्पल कंपनी की धड़ल्ले से बेंची जा रही थी फर्जी बैटरी, एडोप्टर, कवर
दुकान संचालकों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। ओमती पुलिस ने दरमियानी रात जयंती कॉपलेक्स में छापामार कार्रवाई के अंदाज में दबिश देकर, दो दुकानों से 70 हजार रुपए के एप्पल मोबाइल कंपनी की फर्जी बैटरी, कवर, एडोप्टर, चार्जर जब्त किए है।
ओमती थाना प्रभारी एसपी सिंह बघेल ने बताया कि ब्रांडेड सेलफोन कंपनी के अधिकारी ने शिकायत की थी कि जयंती कॉप्लेक् श में बड़े पैमाने पर नकली माल बेचा जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयंती कॉपलेक्स स्थित राधिका मोबाइल शॉप और सोम्या मोबाइल शॉप में दबिश दी।
पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान एप्पल कंपनी की बैटरी, मोबाइल चार्जर, एडोप्टर, मोबाइल कवर सहित करीब 60 से 70 हजार रुपए का माल पकड़ा गया है। जिसे जब्त कर, शॉप संचालक सुभम जैन अक्षय पाठक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, पूछताछ की जा रही है।