जबलपुर मेडिकल छात्रावास में धूं-धूंकर जलीं दो बाइक : आरोपियों का सुराग नहीं
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के छात्रावास क्रमांक-3 में दो मोटरसाइकिलों को आग लगा दी गई। घटना का पता शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात करीब तीन बजे चला। आग लगने से दोनों मोटरसाइकिल का ढांचा ही शेष बचा है। छात्रावास में देर रात उठी आग की लपटें देखकर मेडिकल छात्र दहशत में हैं। उन्होंने मोटरसाइकिलों में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इधर घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फ ायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
सुरक्षा के इंतिजाम नहीं
मेडिकल के छात्रावास क्रमांक 3 में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। छात्रों ने बताया कि छात्रावास में सिक्योरिटी गार्ड अथवा चौकीदार की व्यवस्था नहीं की गई है। पूर्व में भी छात्रावास में आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मेडिकल प्रशासन से सिक्योरिटी गार्ड की मांग की गई थी जिसे अनसुना कर दिया गया।