जबलपुर में 10 लाख लोगों की ब्लड शुगर जांच करने का लक्ष्य : 29 को वर्ल्ड हार्ट डे, जागरुक करने प्रेरणादाई पहल
जबलपुर, यशभारत। 29 सितंबर विश्व हृदय दिवस के रुप में हर वर्ष मनाया जाता है, लेकिन जबलपुर के लिए यह दिन खास होगा। पं रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में रोटरी क्लब और जबलपुर के सभी डॉक्टरों ने मिलकर एक प्रेरणादाई पहल कि है। जिसके चलते करीब 10 लाख लोगों की ब्लड शुगर की जांच नि: शुल्क की जाएगी। यह महाशिविर जबलपुर लेबल पर आयोजित किया जाएगा। जिसका प्रमुख उद्देश्य ह्दय की बीमारियों को लेकर लोगों को जागरुक करना है। आंकड़ों के आइने से यदि आंकलने करें तो विश्व में हर 10 व्यक्तियों में से 1 को बल्ड शुगर और 4 डायबिटीक में से 1 हृदय की बीमारी से आहत है।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए डॉ. पुष्पराज पटैल हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि विश्व हृदय दिवस के अपलक्ष्य में यह आयोजन इंडिया लेवल से जबलपुर में किया जा रहा है। वहीं, इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट की बीमारी का प्रमुख कारण अनेक है जिसमें से एक ब्लड शुगर है, जिसकी हमेशा जांच कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि डायबिटीक है तो स्मोकिं ग या पान मसाला का सेवन बिल्कुल ना करें और जंक फूड का सेवन ना करें। फल का अत्यधिक सेवन करें और Îप्रतिदिन 30 मिनिट व्यायाम करें। यह नियम अपनाकर आप स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने बताया कि वल्र्ड हार्ट फेडरेशन के द्वारा वल्र्ड हार्ट डे के रु प में यह दिन मनाया जाता है, आज उम्र कम हो रही है। यदि जागरुक आ जाए तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है।