जबलपुर में युवती समेत दो नाबालिग घर से गायब : पुलिस ने एक को किराए के मकान से किया दस्तयाब, जाचं जारी
जबलपुर, यशभारत। शहर के गोहलपुर और माढोताल में जहां एक किशोरी और किशोर घर से गायब हो गए तो वहीं भेड़ाघाट की पंचवटी से एक युवती घूमने आई लेकिन वापस घर नहीं लौट सकी। मुस्तैद मोढोताल पुलिस ने घर से गायब किशोरी को एक किराए के मकान में दस्तयाब कर लिया तो वहीं दो अन्य की तलाश जारी है। वहीं, घर से युवती समेत दो नाबालिगों के गायब होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस मामलों की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि भेड़ाघाट की पंचवटी में 21 वर्षीय युवती घूमने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास खोजा लेकिन कहीं भी युवती का सुराग नहीं मिला। थकहार कर परिजन पुलिस के पास पहुंचे।
शोहदे पर शक, जांच जारी
जानकारी अनुसार परिजनेां ने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि युवती के गायब होने के पीछे एक शोहदे का हाथ है। जो युवती को भगाकर ले
गया है। अब पुलिस की मुस्तैद टीम आरेापी युवक को तलाश रही है।
– नाबालिग किशोर गायब, 16 वर्षीय मासूम को किया परिजनों के सुपुर्द
थाना गोहलपुर क्षेत्र अंतर्गत एक बालक अचानक घर से गायब हो गया। परिजनों ने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं सूचना नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। तो वहीं, माढोताल थाना प्रभारी रीना पाडेय शर्मा ने बताया कि एक महिने पहले क्षेत्र के एक 16 वर्षीय किशोरी गायब हो गयी थी। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार मुखबिरों को अलर्ट कर, मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही थी। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि अधारताल क्षेत्र में एक किराए के मकान में नाबालिग देखी गई है। पुलिस ने बिना देरी किए नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।