जबलपुर में नए साल के दो दिन में पांच संक्रमित:मुम्बई कैंसर का इलाज कराने गई महिला हुई संक्रमित, सेना के भी दो जवान आए पॉजिटिव
जबलपुर। कोविड संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को 5206 सेम्पल की रिपोर्ट में चार संक्रमित मिले। वहीं तीन लोग ठीक हुए। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 31 हो गई है। संक्रमितों में तीन की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है।
हेल्थ विभाग के मुताबिक संक्रमितों में दो सेना के जवान हैं। दोनों ही बाहर से जबलपुर ट्रेनिंग के लिए आए हैं। दोनों को पहले ही क्वारंटाइन किया गया था। बाहर से आने के चलते उनके सेम्पल कराए गए तो वे संक्रमित मिले। दोनों को सेना के ही अस्पताल में रखा गया है। हल्के लक्षण हैं। दोनों कोविड के दोनों डोज लगवा चुके हैं।
इलाज के दौरान हुई संक्रमित
चार संक्रमितों में एक महिला भी शामिल हैं। वे कैंसर पेशेंट हैं। इलाज कराने मुम्बई के टाटा मेमोरियल अस्पताल गई थीं। वहीं पर संक्रमित हुईं। लौटने पर सर्दी-खांसी के लक्षण आने पर सेम्पल कराया गया, तो वे संक्रमित निकलीं। वहीं एक संक्रमित स्थानीय है। कांटेक्ट ट्रेसिंग में वह संक्रमित मिला है।
दो दिन में पांच केस
नए साल के दो दिन में पांच केस सामने आए। वहीं चार लोग ठीक हुए। इससे पहले दिसंबर में 48 संक्रमित सामने आए थे ओर 21 लोग ठीक हुए थे। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31 हो चुकी है। अभी तक कुल 50 हजार 864 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें 50 हजार 161 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 703 लोगों की मौत हुई है।
सुरक्षा जरूरी है
सीएमएचओ डाॅक्टर रत्नेश कुरारिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। लोगों को भी समझना होगा वह वेवजह घर से बाहर न निकलें और न ही यात्रा करें। बच्चों को वैक्सीनेशन का कार्य आज सोमवार से शुरू हो गया है। सुबह से अधिनस्थ अमलों को निर्देश जारी किए जा चुकें हैं, वैक्सीन भी सेंटरों में पहंुचा दी गई है।