जबलपुर में गढ़ा थाने के बाजू से धांय-धांय: भगवती कंस्ट्रक्शन कार्यालय में युवक को 4 गोलियां मारी
घायल को मेडिकल में भर्ती कराया गया
जबलपुर,यशभारत। गढ़ा थाने के बाजू से आज रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में पिस्टल निकालते हुए एक युवक पर दनादन गोलियों की बौछार कर दी। युवक को सभी गोलियां पीठ पर लगी, घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ने के लिए वायरलेस में नाकाबंदी के निर्देश दिए।
गढ़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र लोधी और शैलेंद्र ठाकुर भगवती कंस्ट्रक्शन कार्यालय में किसी मामले को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच ंदोनों में कहासुनी हो गई वाद-विवाद बढ़ने लगा। जिसके बाद जितेंद्र ठाकुर जैसे ही घर के लिए रवाना तभी पीछे से शैलेंद्र ठाकुर के साथ खड़े विक्की पाव नाम के एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर जितेंद्र लोधी पर फायर कर दिए। 4 राऊंड फायर करने पर जितेंद्र ठाकुर ने बचने की कोशिश की जिसमें पीठ पर चार गोलिया लगी।
विवाद की वजह स्पष्ट
गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि किस विवाद के कारण गोलियां चली है इसकी जानकारी अभी नहीं लगी है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसके पक्ष भी स्पष्ट कारण नहीं बता रहे हैं। मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भगदड़ का माहौल बन गया
बताया जा रहा है कि अचानक से गोलियों की आवाज आने पर त्रिपुरी चौक से लेकर मेडिकल तक भगदड़ का माहौल बन गया। राहगीर भयभीत होकर यहां वहां छुपने लगे। त्रिपुरी चौक में लंबा जाम लग गया।
फोन पर कहासुनी के बाद पहुंचा था जितेंद्र
वारदात से पहले जितेंद्र और विक्की पउवा में मोबाइल पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद जितेंद्र तीन अन्य दोस्तों के साथ पहुंचा था। त्रिपुरी चौक स्थित शैलेंद्र सिंह के ऑफिस के बाहर पहुंचा ही था कि विक्की भी बाहर निकल आया। बहस के दौरान उसने जितेंद्र पर फायर कर दिया। विक्की ने एक-एक कर कुल चार फायर किए। चारों गोली जितेंद्र के पीठ पर लगी है।