जबलपुर पुलिस ने दवा दुकानदार की मौत पर 6 आरोपियों पर की एफआईआर दर्ज : प्रताडऩा से तंग होकर झूल गया था फांसी पर
सभी आरोपी मौके से फरार

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के रांझी में दुकान खाली कराने के लिए करीब दो सालों से मारपीट और प्रताडि़त करने पर सौरव साहू उम्र 40 वर्ष ने सुसाइड किया था। रांझी पुलिस ने मामले में मृतक के सुसाइड नोट, मौत पूर्व के वीडियो और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मृतक के चाचा, एक महिला सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया है। सभी आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
रांझी टीआई विजय सिंह परस्ते के मुताबिक 12 अक्टूबर की रात 10.30 बजे के लगभग आशीर्वाद बारात घर के पास रहने वाले सौरव साहू ने पंखे में रस्सी का फं दा लगाकर सुसाइड कर लिया था। इसकी सूचना उसके छोटे भाई गौरव ने पुलिस को दी थी। साथ ही ये भी बताया था कि सुसाइड से पहले उसके भाई का रांझी स्थित डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉ. तरनजीत सिंह गुजराल और उनके साथियों से विवाद हुआ था।
जेब में मिला था सुसाइड नोट
टीआई के मुताबिक लोवर के दाहिने जेब में एफ एसएल टीम की मौजूदगी में एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें सौरव ने लिखा है कि पिछले दो साल से दुकान मालिक उसके चाचा ऋ षि साहू और किराएदार डॉ. तरनजीत सिंह गुजराल द्वारा दुकान खाली कराने के लिये प्रताडि़त किया जा रहा था। 12 अक्टूबर को वह जब दुकान में बैठा था, तभी डॉ. तरनजीत गुजराल, काके गूमर, तेजिन्दर सिंह लाम्बा, ऋ षि साहू की लड़की ऋ षिता साहू अपने साथियों के साथ पहुंचे और उसे गाली देते हुए दुकान से खींच कर बाहर निकाल कर मारपीट की।
दुकान को लेकर था पूरा विवाद
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि पूरा विवाद दुकान को लेकर था। सौरव अपने चाचा ऋ षि साहू की दुकान में 15 वर्षों से मेडिकल दुकान चला रहा था। उसके बगल में ही डॉ . तरनजीत सिंह की डेंटल क्लीनिक है। दुकान मालिक ऋषि साहू की बेटी डॉ. ऋ र्षिता साहू भी डेंटिस्ट है और इसी क्लीनिक में प्रेक्टिस करती है। डॉ तरनजीत सिंह का सौरव साहू से 2 वर्षों से विवाद चल रहा था। दरअसल मृतक की मेडिकल की दुकान की जगह डॉ. तरनजीत सिंह खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहता था। इस कारण सौरव को दुकान खाली करने के लिए प्रताडि़त कर रहा था।
व्यथित होकर किया सुसाइड
दुकान खाली करने के लिए प्रताडि़त और 12 अक्टूबर को की गई मारपीट से व्यथित होकर ही सौरव ने सुसाइड किया है। रांझी पुलिस ने सुसाइड नोट, सीसीटीवी फु टेज, मौत पूर्व के वीडियो के आधार पर डॉ. तरनजीत सिंह गुजराल, ऋषि साहू, काके गूमर, तेजिन्दर सिंह लाम्बा, डॉ. ऋ षिता साहू, उदीप रील के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट, धमकी और आत्महत्या के लिए मजूर करने का प्रकरण दर्ज किया है। सभी आरोपियों की तलाश जारी है।