जबलपुर के कटंगी जुमानिया में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत 2 घायल : खेत में काम कर रहे थे सभी, मृतकों में 16 साल का किशोर भी शामिल
जबलपुर, यशभारत। कटंगी के जुमानिया में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी खेत में काम कर रहे थे।
कटंगी पुलिस के अनुसार रविवार की शाम 6 बजे जुमानिया में उस समय हड़कंप मच गया जब आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि गोकुल, भगवत और उजयार गौंड के खेत में नर्मदा बाई 38 वर्षीय, मदन गौंड 16 साल,संगीता 50 वर्षीय ,उमा रानी और मुन्नी बाई खेत में निदाई का कार्य कर रही थी इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली इनके ऊपर गिर गई। मौके पर नर्मदा बाई , मदन गौंड और संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उमा रानी और मुन्नी बाई को मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
108 पहुंचाया पाटन अस्पताल
पुलिस ने बताया कि 108 एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर 38 वर्षीय नर्मदा बाई 16 वर्षीय मदन एवं 30 वर्षीय संगीता बाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों में उमा रानी एवं मुन्नी बाई की हालत को गंभीर देखते हुए उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया ।