जबलपुरमध्य प्रदेश
गंगासागर तालाब के पास शराब बेचने की फिराक में था तस्कर : पहुंच गयी पुलिस, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त
जबलपुर। थाना गढ़ा अंतर्गत गंगासागर तालाब के किनारे पुलिस ने एक शराब तस्कर युवक को उस वक्त दबोच लिया जब वह भारी मात्रा में शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने शराब जब्त कर, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गंगासागर तालाब के किनारे 4 प्लास्टिक के डिब्बों में शराब रखकर बेचने की फि राक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर, घेराबंदी कर रघुवीर सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी शारदा चैक कोष्टा मोहल्ला गढ़ा को दबोच लिया। जिससे पुलिस को 4 प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब मिली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।