कोरोना की तैयारी : जबलपुर मेडिकल अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे 600 बेड, जिला अस्पताल में 300 बेड की होगी व्यवस्था
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पहुंचे सीएमएचओ ऑफिस, बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा
जबलपुर, यशभारत। कोरोना की बिगड़ती स्थिति को लेकर आज शुक्रवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना की दवाईयों को लेकर सतर्क रहने के आदेश भी दिये, वहीं एसडीएम अधिकारी को दवा वितरण व विक्रय के संबंध में निगरानी रखने नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि फिलहाल अन्य शहरों की तुलना में जबलपुर में संक्रमण दर कम है। उन्होंने कहा कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 600 बेड की व्यवस्था की गई है तो वहीं जिला अस्पताल में अब 300 बेड रहेंगे। वहीं बैठक उपरांत जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .रत्नेश कुररिया का कहना था कि अमूमन सभी को साल में एक बार फ्लू जैसी तकलीफ होती है, कोरोना की समाप्ति इसी तरह होगी। जिसमें मॉस लेवल पर हार्ड इम्यूनिटी लोगों में डेव्लप होगी और फि र बीच-बीच में इसके हल्के दौरे आते रहेगें,तैयारियों को लेकर श्री कुररिया का कहना है कि पूर्व में हमारे द्वारा तैयारियां की जा चुकी है। जिसमें ऑक्सीजन ,आईसीयू व वेंटिलेटर को लेकर संसाधनों में वृद्वि हुई है जिसमें शासकीय और निजी अस्पताल भी शामिल है इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी पर्याप्त है। इस मौके पर सभी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।