बुजुर्ग को लात-घूसों से पीटने वाला पुलिस आरक्षक निलंबित: रीवा जिले में पदस्थ है आरोपी पुलिस जवान देखे वीडियो
जबलपुर,। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बुजुर्ग को लात-घूंसों से मारते हुए पुलिस के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस का एक नौजवान बुजुर्ग को लात-घूंसों के साथ जमकर पीट रहा है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मचा हुआ था। जीआरपी से लेकर जिला पुलिस वीडियो में बुजुर्ग को मारने वाले पुलिस कर्मी को पता करने में जुटे थे। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि पुलिस आरक्षक रीवा के लार थाने में पदस्थ है। जिसके बाद एसपी ने पुलिस आरक्षक को निलंबित कर दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि जवान वृद्ध को बुरी तरह से पीट रहा है और घसीटते हुए उसे प्लेटफार्म पर पटरी की ओर लटका कर भी पीटता है। घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है कि पुलिस का यह व्यवहार बरदाश्त के बाहर है। अमानवीयता की हद है। अगर वृद्ध की कोई भारी गल्ती भी हो तो उसे इस तरह से पीटना तो कतई स्वीकार नहीं है।