कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की सराहनीय पहल: शुरू की वैक्सीनेशन वैन सुविधा, घर-घर पहुंचकर लोगों को लगाया जा रहा टीका
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण को जड़ से समाप्त करने के लिए सराहनीय पहल शुरू की है। लोग अगर वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो ऐसे लोगों के लिए वैक्सीनेशन वैन सुविधा शुरू की गई है। वैक्सीनेशन वैन में पदस्थ कर्मचारी घर-घर पहुंचकर लोगों को कोरोना टीका लगा रहे हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि कोरोना टीका अवश्य लगवाए, क्योंकि कोरोना से बचाव का एक मात्र हथियार कोरोना टीका ही है। मोबाइल वैन सुविधा इसलिए शुरू की गई है कि कुछ लोग है जैसे बुजुर्ग, विकलांग जो कोविड सेंटर तक नहीं पहुंच पाते है। ऐसे लोगों को घर पर ही टीका लगाए जाए इसलिए मोबाइल वैन शहर में चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड कंट्रोल रूम से मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कोविड टीका ही बचाव: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने वैक्सीनेशन महाअभियान कार्यक्रम के तहत लोगों से अपील की है कि वह कोविड सेंटर में पहुंचकर टीका लगवाएं। अब मोबाइल वैन की शुरूआत हो चुकी है इसलिए घर पर है तो बैठे-बैठे घर पर ही वैक्सीन लगवा सकते हैं। एसपी ने लोगों से कहा कि प्रशासन कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है लेकिन एक जवाबदारी आम लोगों की भी बनती है इसलिए कोविड टीका लगवाकर सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर सकते हैं।