आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होगी। गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की तिथि घोषित
शैक्षणिक सत्र 2023… 24 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की तिथि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा घोषित की गई है । कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 से 23 मार्च 2023 तक, निर्धारित की गई है। मूल दस्तावेजों को सत्यापन केंद्र शासकीय जन शिक्षा केंद्र में 15 से 25 मार्च तक कराना है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एमएस द्वारा सूचना 28 मार्च 2023 को होगा। ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना 31 मार्च से 10 अप्रैल।
द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाना 13 अप्रैल 2023, द्वितीय चरण हेतु स्कूलों को च्वाइस वाइज अपडेट किया जाना 13 से 18 अप्रैल 2023 , द्वितीय चरण के ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूलों का आवंटन 20 अप्रैल 2023, ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवंटित स्कूल में प्रवेश 20 से 25 अप्रैल 2023
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सत्र 20 से..25 अप्रैल के लिए आर टी ई में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई है पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन लाटरी रेण्डम पद्धति से होगी। प्रवेश लेते समय प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऐप के माध्यम से बच्चों के एडमिशन रिपोर्ट देनी होगी।
*प्रवेश के लिए पात्रता … ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार वंचित समूह ,कमजोर वर्ग के विद्यार्थी ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे।