अब सप्ताह में तीन दिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहेंगे अधिकारी : कलेक्टर ने दिए आदेश
जबलपुर, यशभारत। शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाकर, अनेक समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत प्रदान करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह अब ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में तीन दिन रहकर, वहां की समस्याओं का त्वरित निराकण करें।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की तिरछी नजर अब तफरी करने वाले अधिकारियों पर पड़ गयी है। जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को अब ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में तीन दिन वहां रहकर समस्याओं का निराकरण करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण करने के आदेश दिये है। इसके साथ ही शासकीय निदेर्शों का पालन भी कडाई से करवाने की बात कलेक्टर ने कही है। वहीं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के लिये जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जायेगा। कलेक्टर श्री शर्मा का प्रयास है कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सके। इस संबंध में प्रयास शुरू भी कर दिये गये है।