लाड़ली बहनों को ₹1500 की सौगात; नरवर को ₹185 करोड़ के विकास कार्य: CM डॉ. मोहन यादव

लाड़ली बहनों को ₹1500 की सौगात; नरवर को ₹185 करोड़ के विकास कार्य: CM डॉ. मोहन यादव
मासिक राशि बढ़ाकर ₹3000 करने का संकल्प; नरवर में रोप-वे और नया ITI खोलने की घोषणा
भोपाल, यश भारत। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरवर (शिवपुरी) में आयोजित महिला सम्मेलन में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दीपावली की भाईदूज से बहनों को ₹1500 प्रतिमाह दिए जाएँगे और यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 प्रतिमाह करने का संकल्प है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान ₹185 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले 65 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। नरवर के लिए उन्होंने पुराने किले में रोप-वे निर्माण, नया आईटीआई (ITI) खोलने, सिंध नदी पर नया सेतु और पुलिस चौकी बनाने की घोषणा की।
किसानों के लिए उन्होंने भावांतर योजना में 10 से 25 अक्टूबर के बीच पंजीयन कराकर सोयाबीन का ₹5328 प्रति क्विंटल मूल्य दिलाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि विकास के मुद्दे पर राज्य सरकार हर कदम पर नागरिकों के साथ है।






