*होली पर्व पर रविवार को जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए चलेगी एक स्पेशल ट्रेन*

जबलपुर। होली पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर रेल मंडल द्वारा जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए एक स्पेशल ट्रेन रविवार 20 मार्च को एक ट्रिप जबलपुर से चलाई जा रही है जिससे कि त्योहार के अवसर पर लोग आवागमन का कार्य सुविधा पूर्वक कर सकें।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि रविवार 20 मार्च को जबलपुर से स्पेशल ट्रेन नंबर 02281 शाम को 17:55 बजे 18 कोचों के साथ रवाना होगी। इस स्पेशल गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी के प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा शयनयान श्रेणी के 8 कोच होंगे जिसमें 1500 यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे. यह गाड़ी रविवार की शाम को जबलपुर से चलकर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, ललितपुर, वीरांगना रानी दुर्गावती, ग्वालियर, आगरा, मथुरा मार्ग से सोमवार को निजामुद्दीन सुबह 7:45 बजे पहुंचेगी।
वापसी में यह गाड़ी न.02282 सोमवार 21 मार्च को निजामुद्दीन से शाम 17:30 बजे उक्त मार्ग से होकर मंगलवार को जबलपुर प्रातः 8:10 बजे वापस आयेगी। इस स्पेशल गाड़ी में आरक्षण की सुविधा 19 सितंबर को 19 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगी, जिसमें यात्री अपनी सुविधा के अनुसार आने जाने का आरक्षण भी करवा सकते हैं