होटल समीर प्लाजा के रूम नंबर 102 में मिली सड़ी-गली लाश: 63 साल का वृद्ध स्कूल का संचालन करता था

जबलपुर, यशभारत। आयकर विभाग के सामने स्थित होटल समीर प्लाजा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रूम नंबर 102 में 63 साल के वृद्ध की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। होटल के कर्मचारी चूहे मरने की महक आने पर कमरों की साफ-सफाई कर रहे थे जब वह रूम नंबर 102 में पहुंचे थे वहां किसी ने दरवाजा नहीं खोला जिसकी सूचना ओमती पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने होटल का दरवाजा तोड़ा तो वहां वृद्ध की लाश फांसी पर लटकी हुई पाई ।
ओमती पुलिस के अनुसार बरगी निवासी 63 वर्षीय साबू कुमार ईपन ने 8 सितंबर को होटल समीर प्लाजा का रूम 102 लिया था। जिस दिन से वृद्ध ने होटल में कमरा लिया था उस दिन के बाद से कमरे से बाहर नहीं निकला। वृद्ध ने होटल के कर्मचारियों को यह कहकर दरवाजा खटखटाने से मना किया था वह आॅनलाइन भोपाल की मीटिंग में व्यस्त रहेगा इसलिए कोई उन्हें परेशान न करें।
प्राइवेट स्कूल संचालित कर रहा था
ओमती थाना के एसआई सीताराम के अनुसार मृतक जोहन्स विद्यालय नाम से बरगी में स्कूल संचालित कर रहा था। जिसके ऊपर काफी कर्जा हो गया था संभवत:इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन लगाया तो एक बेटा बैंगलोर में है जबकि पत्नी से दूरभाष में चर्चा हुई तो वह बिहार में है। पुलिस आत्महत्या कारणों का पता लगा रही है। शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया गया है।