होटल में काम दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म : कहा- किसी से शिकायत की तो जान से जाओगी…..
पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरेापी को अभिरक्षा में लिया

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को होटल में काम दिलाने का झांसा देकर पड़ोसी ने उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। जिसके बाद रोते हुए महिला अपने परिजनों सहित थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता बरतते हुए प्रकरण दर्ज कर तत्काल आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह गोसलपुर की निवासी है। उसकी 26 वर्षीय पड़ोसी ने उसे काम दिलाने का झांसा दिया। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके चलते वह अपने पड़ोसी के साथ
होटल गयी, जहां पहले तो आरोपी ने उसे बैठाया और फिर रूम में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की और किसी से भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीडि़ता घर पहुंची और अपनी आपबीती परिजनों को बताई। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। मामले की पड़ताल जारी है।