होटल पारस पर क्राइम ब्रांच, पुलिस की रेड : धड़ल्ले से चल रहा था नशे का व्यापार, मैनेजर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। राइट टाऊन स्थित होटल पारस में धड़ल्ले से चल रहे हुक्का बार पर देर रात क्राइम ब्रांच सहित पुलिस ने छाप मार कार्रवाई को अंजाम देते हुए मैनेजर सहित दो आरोपियों को दबोच लिया। मौके से पुलिस ने हुक्काबार, पाइप आदि जब्त किया है।
थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर पटेरिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि पारस हाटल राईट टाउन में अवैध तरीके से हुक्का पिलाया जा रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पारस होटल में दबिश दी गई, होटल के प्रथम तल पर कुछ लड़के हुक्का पी रहे थे जिससे आसपास के बैठे ग्राहकों को संास लेने में काफ ी परेशानी हो रही थी, पुलिस को देखकर हुक्का पी रहे ग्राहक भाग गये, हुक्का पिलते हुये 2 युवक भीषम वंशकार 32 वर्ष निवासी लालमाटी थाना घमापुर एवं मैनेजर मुकेश तिवारी 30 वर्ष निवासी नैनीताल उत्तराखण्ड , वर्तमान पता गुलाटी पेट्रोल पम्प के पास मदनमहल को दबोचा गया। आरोपी मुकेश तिवारी के कब्जे से 4 हुक्का सेट, 30 नग फ्लेवर तम्बाकू, , कोल हीटल 1 नग एवं आरोपी भीषम वंशकार के कब्जे से कोल चिमटी 6 नग, हुक्का पाईप 9 नग, कोयला 2 नग, फि ल्टर 5 नग जप्त करते कार्यवाही की गई।