हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के खिलाफ कसा शिकंजा : 25 लाख का चोरी का माल किया था बरामद
प्रकरण में बढ़ाई गई धाराएं

जबलपुर, यशभारत। हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के खिलाफ कबाड़ खाने से जब्त वाहनों का टैक्स जमा न होना तथा 3 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 2 एलपीजी सिलेण्डर, भारी मात्रा में विद्युत एल्यूमीनियम वायर, केबल वायर, तथा विद्युत उपकरण चोरी के होना पाये जाने पर प्रकरण में 413, 403 भादवि एवं 3, 7 ई.सी. एक्ट बढाई गयी, फ रार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा एवं उप निरीक्षक अनिल कुमार तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 27 जुलाई 2021 को शमीम कबाड़ी के कबाडखाने में दबिश दी गयी थी । तलाशी के दौरान कबाडख़ाने के अंदर एवं बाहर ट्रक एवं बसों के कटे हुये 7 इंजन तथा टाटा 407 क्रमंाक एमपी 20 जी 8820 में 3 इंजन क्रेन के तथा बुलेरो पिकअप क्रंमाक एमपी 65 जीए 0250 मे तीन ऑक्सीजन सिलेण्डर, 1 गैस कटर, 2 एलपीजी सिलेण्डर रखे मिले, इसके साथ ही कबाडख़ाने मे भारी मात्रा में एम.पी.ई.बी. में उपयोग किये जाने वाला एल्यूमीनियम वायर, केबल वायर, तथा उपकरण, कीमती लगभग 25 लाख रूपये रखे हुये मिले थे।
दस्तावेज नहंी कर सके पेश
शमीम कबाडी के कबाडख़ाने के गोदाम की देखरेख करने वाला राकेश यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 35 वर्ष निवासी खजरी खिरिया ने गोदाम में मिले उक्त सामानों से सम्बंधित दस्तावेज पेश करने को कहने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं करते हुये कहा था कि उक्त सामान के दस्तावेज गोदाम के मालिक शमीम कबाड़ी के पास होंगे । मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। उक्त सामान चोरी का होने के संदेह पर उपरोक्त सभी सामान कीमती लगभग 25 लाख रूपये का जब्त करते हुये थाना अधारताल में इस्तगासा क्रमंाक 5/21 धारा 41 (1-4)जाफैा/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये राकेश यादव को अभिरक्षा में लेते हुये हिस्ट्री शीटर शमीम कबाड़ी मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जारी है।
हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 13 अपराध है दर्ज
जबलपुर के थाना गोहलपुर, सिविल लाइन में धोखधड़ी, मारपीट- तोड़-फ ोड़ तथा आर.पी.एफ. थाना जबलपुर एवं कटनी में रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम, जिला उमरिया थाना पाली तथा जिला सागर थाना बहेरिया, जिला नरसिंहपुर गोटेगांव में पूर्व से चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं ।