जबलपुरमध्य प्रदेश
हिस्ट्रीशीटर रज्जाक का कारनामा : जबलपुर में फर्जी फर्म के आधार पर स्कूल की ले ली थी मान्यता, मामला दर्ज

हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भाईयों का एक और कारनामा सामने आया। आरोपियों ने फर्जी फर्म के आधार पर प्राइवेट स्कूल की मान्यता ले ली थी। फर्म एंड सोसायटी में अध्यक्ष सहित सदस्यों की संख्या सात है। पर मान्यता के लिए जो दस्तावेज लगाए, फर्म सोसायटी के सदस्यों की संख्या 12 दर्शा दी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से मामले में लार्डगंज थाने में सभी 12 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज कराया गया है।
नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के भाईयों व अन्य लोगों द्वारा अब्दुल वहीद एजेुेशन एवं वेलफेयर सोसायटी फर्म बनाया गया है। इस फर्म में सात लोग शामिल हैं। पर आरोपियों ने फर्जी तरीके से सोसायटी में 12 सदस्यों को शामिल करते हुए दस्तावेज तैयार कराए और नया मोहल्ला में लिटिल चैम्प स्कूल की मान्यता लेने का आवेदन पेश किया।