हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई मोहम्मद महमूद के अवैध निर्माण पर सुबह-सुबह चला निगम का बुलडोजर: पिटीशन को माननीय उच्च न्यायालय ने किया खारिज..

जबलपुर यश भारत। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई मोहम्मद महमूद के अवैध निर्माण पर गुरुवार की सुबह नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के द्वारा कार्रवाई की गई। कार्यवाही नया मोहल्ला स्थित रिपटा में बनाया गया अवैध निर्माण।पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की टीम के संयुक्त प्रयास से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इधर पिटीशन को माननीय उच्च न्यायालय ने किया खारिज
अतिक्रमण दस्ता अधिकारी के अनुसार मोहम्मद महबूब का 7 हजार स्क्वायर फीट का प्लाट रिपटा नया मोहल्ला में स्थित है जिसका नक्शा पास है लेकिन मोहम्मद महमूद द्वारा 5 वाई 60 में अवैध निर्माण कर मकान तान दिया था जिसकी कीमत करीब 14 लाख थी । इस संबंध में अतिक्रमणकारियों निगम द्वारा मैंने एक नोटिस दिए गए बावजूद संबंधित ने अतिक्रमण की जगह को मुक्त नहीं किया आज सुबह नगर निगम पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।