हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का भाई शहाबुद्दीन दो दिन की पुलिस रिमांड पर

जबलपुर, यशभारत। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का भाई शातिर शहाबुद्दीन और उसके बेटे मोहम्मद सईद को जबलपुर पुलिस ने मुम्बई से दबोचा था। दोनों के खिलाफ लार्डगंज में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। इस हाईप्रोफ ाइल मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित है। पकड़े गए आरोपियों में से शहाबुद्दीन को पुलिस ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। जिससे सख्ती से पूछताछ जारी है।
टीआई विजय तिवारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 में लार्डगंज थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ था। अब्दुल रज्जाक सहित उसके भाई, भतीजा सहित अन्य पर आरोप है कि उन्होंने नया मोहल्ला स्थिल लिटिल चैंप्स स्कूल की मान्यता लेने के लिए सोसायटी के फ र्जी दस्तावेज तैयार किए थे। वहीं नहीं सोसायटी में मनमानी तरीके से सदस्यों को बदल दिया था। आरोपियों ने सदस्यों के फ र्जी हस्ताक्षर भी किए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी पड़ताल जारी है।