जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

हिरन नदी में डूबने से मृत व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता प्रदान

(अग्नि दुर्घटना से पीड़ित व्यक्तियों को भी दी गई ढाई लाख रुपये की सहायता राशि)

जबलपुर जिले की पाटन तहसील के अंतर्गत हिरन नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर दो व्यक्तियों के वारसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत चार-चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है।
तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरन नदी में डूबने से ग्राम कुंवरपुर के अजय लड़िया की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती मोहिनी लड़िया को चार लाख तथा ग्राम ककरहटा निवासी राहुल गुप्ता की हिरन नदी में नहाते समय डूबने से मृत्यु होने पर पिता राजेश कुमार गुप्ता को चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। वारसानों को सहायता राशि के चेक विधायक श्री अजय विश्नोई द्वारा प्रदान किये गये।
तहसीलदार पाटन ने बताया इन दो प्रकरणों के अलावा अग्नि दुर्घटना में मकान एवं फसल को पहुंची क्षति के लिए भी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्रभावित व्यक्तियों को लगभग ढाई लाख रुपये की सहायता राशि के चेक विधायक श्री अजय विश्नोई द्वारा प्रदान किये गये हैं। इसमें ग्राम हरदुआ निवासी राजेश बर्मन को 20 हजार, ग्राम सिमरिया के नीरज पिता सेवकराम को 12 हजार रुपये एवं इसी गांव के मगनलाल साहू को 8 हजार रुपये, सहसन के बालगोविंद पटैल को 10 हजार रुपये, सीगनतलाई के भागरथ को 8 हजार 200 रुपये, जरोंद के राजकुमार को 10 हजार 800 रुपये, छपरी के राकेश को 5 हजार रुपये, गोपपुर के रघुराज सिंह को 27 हजार 200 रुपये, जमुनिया के तुलसी को 7 हजार रुपये एवं इसी गांव के कृपाल सिंह को 10 हजार रुपये, पड़रिया भमक के इंद्रकुमार को 10 हजार 800 रुपये, पाटन की अवंतिका को 21 हजार 800 रुपये, नन्हवारा के गोपी सिंह को 5 हजार 400 रुपये, तथा गोपपुर के उदयराज सिंह को 81 हजार 600 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button