हिरण नदी में डूबे युवक का शव 300 मीटर दूर मिला, 2 के शव स्वर्गद्वारी, पंचवटी में मिले, लाड़लों के शव देख तड़प गए परिजन


जबलपुर , यश भारत । भेड़ाघाट घूमने गए दो युवकों के शव तैराकों को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर स्वर्गद्वारी और पंचवटी घाट में मिले तो वहीं कटंगी नाहनदेवी के घाट में दो दिन डूबे युवक की लाश 300 मीटर बरामद की गई है। हादसों के बाद लाड़लों के शव देख परिजनों की चीखे निकल गयीं। जिन्हें पुलिस और रिश्तेदारों ने सम्हाला।
पुलिस ने बताया कि रांझी बड़ा पत्थर निवासी 19 वर्षीय शिवांग टैगोर एवं 22 वर्षीय लक्ष्य सहगल 2 दिन पहले भेड़ाघाट घूमने के लिए आए हुए थे। जो रोपवे के नीचे ब्यूपॉन्ट पर मोबाइल से सेल्फ ी लेने के
दौरान नर्मदा नदी में गिर गए थे। घटना के बाद से पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की लगातार तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान आज सुबह दोनों युवकों के शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर अलग-अलग स्थानों में मिले ।
शिवांग का शव स्वर्गद्वारी, लक्ष्य सहगल का शव पंचवटी में मिला
पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय शिवांग का शव स्वर्गद्वारी में मिला, वही लक्ष्य सहगल का शव पंचवटी घाट में उतराता हुआ तेराको को मिला । पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
गोटेगांव के छात्र का शव 300 मीटर दूर मिला
तो वहीं कटंगी थाना के ककरहता नाहन देवी घाट में दो दिन पहले गोटेगांव निवासी साइंस कॉलेज के छात्र नाहन देवी घूमने आए हुए थे, जहां पर 22 वर्षीय राहुल गुप्ता पिता राकेश गुप्ता हिरण नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया उसके साथ ही शिवम प्रजापति ने जब उसे नदी में डूबते हुए देखा तो उसके बचाव के लिए काफ ी प्रयास किए, किंतु जब तक वह तेज बहाव में बह गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जबलपुर के गोताखोर द्वारा नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही थी। बीती रात घटनास्थल से 300 मीटर दूर पुल में राहुल गुप्ता का शव गोताखोरों की मदद से पुलिस को मिला । पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर, मामले की जांच शुरु कर दी है।