
कोरोना वैक्सीन की दूसरी शत प्रतिशत डाेज लगाने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार काे काेराेना वेक्सिनेशन का 100 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया है। विभाग ने प्रदेश में लक्षित 53 लाख 77 लोगों को कोविड की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य काे हासिल कर एक प्रदेश काे देश का पहला ऐसा राज्य बना दिया है जहां पर लाेगाें काे वैक्सीन की दाेनाें डाेज लगा दी गई है। शनिवार काे विभाग ने तय लक्ष्य से ज्यादा लाेगाें काे वैक्सीन की दाे डाेज लगाई है, यानि प्रदेश में 53 लाख 80 हजार लोगोंं को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।