जबलपुरमध्य प्रदेश
हादसों से लिया सबक : दमोह में जर्जर मकानों में चला बुलडोजर
दमोह| आज दमोह में जर्जर मकानों को गिराने की कार्रवाई हुई जो दमोह के व्यस्ततम इलाका बरंडा से चालू की गई यहां एक वर्षों पुराना मकान था जो काफी ज्यादा जरजर हालत में था जिसको दमोह प्रशासन ने चिन्हित किया था l
आज सुबह से दमोह पुलिस के अधिकारी नगर पालिका के आला अधिकारी और दमोह प्रशासन ने मिलकर इस मकान को पोकलेन मशीन की मदद से गिराया प्रशासन का कहना है कि अगर यह मकान नहीं गिराया जाता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. दमोह प्रशासन के अधिकारियों को कहना है कि दमोह में अभी और भी जरजर मकान है जिनको गिराया जाएगा ।