हाथ पीले होने के पहले युवती गायब : जेवरात और नगदी लेकर घर से निकली
पुलिस को शक, किसी युवक ने बहकाया, पड़ताल जारी

जबलपुर, यश भारत । बेलखेड़ा में एक 18 वर्षीय युवती घर से उस समय गायब हो गई, जब उसके हाथ पीले होने वाले थे। इतना ही नहीं गायब युवती अपने साथ घर से गहने और नगदी लेकर भी गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया हैं। पुलिस को शक है कि युवती को किसी युवक ने बहकाया है और अपने साथ लेकर फरार हो गया है।
पुलिस ने बताया कि राजमार्ग बेलखेड़ा निवासी एक किसान की 18 वर्षीय युवती उस समय रहस्यमय ढंग से गायब हो गई जब परिजन घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसने सूने घर का फ ायदा उठाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी रुपए कपड़े लेकर घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। पुलिस के मुताबिक परिजनों को संदेह है कि युवती किसी लड़के के साथ भाग गई है । युवती के शादी के रिश्ते की कहीं पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। परिजन एवं पुलिस युवती की तलाश में अपने स्तर पर प्रयास करने में लगी हुई है किंतु करीब दस दिन बीत जाने के बाद भी कोई सफ लता हाथ नहीं लगी है। बहरहाल पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर गुम इंसान का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।