हाउसिंग बोर्ड पार्क में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण : विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने रोपे 51 पौधे
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री अलका जैन के संयोजन में हाउसिंग बोर्ड सोसायटी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कटनी। हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अलका जैन के सौजन्य से हाउसिंग बोर्ड स्थित पार्क में आज एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक सन्दीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, कलेक्टर अवि प्रसाद, विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक समेत तमाम गणमान्य जनों और कालोनी के निवासियों ने विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सन्दीप जायसवाल ने कहा कि प्रकृति ने हमें ऑक्सीजन, फल और फूलों के रूप में जो अनुपम सौगात दी है, उसकी रक्षा के लिए पौधे रोपने जरूरी है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि प्रदेश शासन की योजना है कि एक पौधा मां के नाम अभियान के माध्यम से वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाए और लोग प्रकृति के संदेशों को समझें। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने हाउसिंग बोर्ड सोसायटी और खासकर पूर्व विधायक श्रीमती अलका जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम सब इस पुण्य कार्य में भागीदार बनें।
कार्यक्रम में हाउसिंग बोर्ड सोसायटी की ओर से डॉ शिखर जैन, प्रतिष्ठित समाजसेवी वीरेन मैनी, यशवंत गुगलिया, डॉ सौरभ जैन, साक्षी जैन, हीरा तहलरमानी, नंदू टहलरमानी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे हाउसिंग बोर्ड पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास करेंगे। स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन में भाजपा नेता अश्विनी गौतम, क्षेत्रीय पार्षद शशिकांत तिवारी, मुरली बजाज, धूपड़ जी, साकेत जैन, पूर्व पार्षद श्रीमती शिल्पी सोनी, सन्नी सियाल, इंजीनियर आदेश जैन, शुभम जैन सुधीर बाजपेयी, अर्जुन श्रीचंदानी, बीना मैनी, किरण गुप्ता, यशभारत के सम्पादक आशीष सोनी, पत्रकार आशीष रैकवार, संजय खरे सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही।


