जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिर से शुरू किए गए नए बस स्टैंड को सुविधा पूर्ण बनाने में जुटा नगर निगम : यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं से नहीं होगा कोई समझौता -निगम आयुक्त

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर सागर में बने नए बस स्टैंड से यात्रियों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। नये बस स्टेण्डों तक यात्रियों का आना-जाना सुगम हो इसे ध्यान में रखते हुये उन्हें अपग्रेड किया जा रहा है।

 

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने यश भारत को बताया कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के निर्णय एवं निर्देशानुसार सागर में बसों का संचालन नये आरटीओ कार्यालय के बाजू में नवनिर्मित बस स्टैंड क्रमांक एक एवं भोपाल रोड पर नवनिर्मित बस स्टेण्ड क्रमांक दो से पुनः प्रारम्भ किया गया है। दोनों नये बस स्टेण्डों पर हाई कोर्ट के निर्देशानुसार पर्याप्त सुविधाएं मुहैया होंगी। शहर के नागरिकों एवं शहर में आने वाले यात्रियों की बस स्टेण्ड तक पहुंच आसानी से हो इसे ध्यान में रखते हुये साइनेज बोर्ड सुधार आदि विभिन्न आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा की यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं से कोई समझौता नहीं होगा। बस स्टेण्डों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं बस स्टेण्डों का कुशल संचालन सुनिश्चित करने हेतु समिति गठित की गई है। वर्तमान में नये बस स्टेण्डों पर यात्रियों हेतु पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं और जरूरत पड़ने पर आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा नये बस स्टेण्डों पर पर्याप्त जानकारीयुक्त दिशासूचक एवं यातायात चिन्ह, ऑटो पार्किंग, कार पार्किंग, दो पहिया वाहन पार्किंग सहित सिटी बस सेवा के साइनेज बोर्ड आदि लगाये गये हैं जिससे बिना भटके यात्री सुगमता से अपनी यात्रा सम्पन्न कर सकेंगे।

 

इसके साथ ही आधुनिक शौचालयों एवं वासिंग एरिया का निर्माण किया गया है जिनकी सफाईमित्रों द्वारा सतत साफ-सफाई व देखरेख की रही है जिससे यात्रियों को साफ-स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय एवं स्नानागार की सेवा का लाभ मिले। सफाई मित्रों द्वारा बस स्टेण्ड परिसर की सतत साफ-सफाई कर परिसर को स्वच्छ व सुन्दर रखने का कार्य करते हुये यात्रियों को भी प्रेरित किया जाता है की वे अपने शहर की स्वच्छता व सुंदरता को बनाये रखने में सहयोगी बने। पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति हेतु यहां वॉटरकूलर एवं नलों की व्यवस्था की गई है, बैठकर बसों का इंतजार करने हेतु ब्रैंच उपलब्ध हैं, बस स्टेण्ड ग्राउंड फ्लोर पर वेटिंग एरिया में लाईट पंखे आदि अन्य आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई गयी हैं जिससे यात्री आराम से बैठ कर अपनी बस का इंतजार कर सकें और बस मिलने पर अपनी सुविधानुसार बसों में चढ़ – उतर सकें।

 

उन्होंने कहा की अब सर्वसुविधायुक्त खुले वातावरण में नये बस स्टेण्डों पर फिर सुबह-सुबह कोई यात्री बैठकर बस का इंतजार कर रहा होगा, तो कोई बस चलने का इंतजार, तो कोई कहीं से आया है और अपने घर जाने की तैयारी में है यह नजारा हर पल देखने को मिलेगा। इन बस स्टेण्डों पर रोजाना करीब तीन-चार सौ से अधिक बसों का आनाजाना होगा। जिनमे हजारों की संख्या में यात्री सफर करेंगे। सभी यात्रियों को पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं मिलें यह हमारा ध्येय है। यात्रियों की सुरक्षा और स्टेण्डों की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरो से नजर रखी जा रही है और पूरे स्टैंड की हर गतिविधि कंट्रोल रूम में बैठकर देखी जा रही है। ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा यात्रियों को शहर में आने-जाने के लिए सवारी ऑटो, सिटी बसों आदि को भी खड़े करने अलग से स्थान नियत किया गया है ताकि यात्रियों को ऑटो ढूंढने के लिए परेशान ना होना पड़े। यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार काम किया जा रहा है ताकि यात्रियों का सफर सुगम और आरामदायक हो।

 

*स्टेण्डों पर बसो के किराया सूची के लगे हैं होर्डिंग*

यात्रियों को बसो के किराये के संबंध में जानकारी हेतु किराया सूची के होर्डिंग लगाए गए हैं ताकि यात्री को गंतव्य स्थल (जाने वाले स्थान) की दूरी और लगने वाले किराये की जानकारी हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel