जबलपुरमध्य प्रदेश
हाईकोर्ट को मिलेगी पुरुषेन्द्र कौरव के रूप में एक और न्यायाधीश की सौगात

जबलपुर ,यशभारत। हाई कोर्ट को पुरुषेन्द्र कौरव के रूप में एक और न्यायाधीश की सौगात मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुुरुषेन्द्र कौरव को हाईकोर्ट का नया जज नियुक्त करने के लिए अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि महाअधिवक्ता पुुरुषेन्द्र्र कौरव के जज बनने के सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने स्वीकृति दी है। अगली कड़ी में राष्टÑपति की मुहर लगना शेष जिसमें एक सप्ताह से 15 दिन का समय लग सकता है। उल्लखेनीय है कि पुरुषेन्द्र कौरव सबसे कम आयु की उपमहाअधिवक्ता, अतिरिक्त महाअधिवक्ता और दो बार महाअधिवक्ता बनाए गए। मिलनसार व्यक्तिव के धनी और सभी तरह के मामलों की पैरवी कर लेते है और विवादों के बीच सहज बने रहते हैं।