हल्की बारिश से ब्लैकआउट :झुक गए पोल ;जंफर आउट

images 19

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रात भर आती जाती रही बिजली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर यश भारत |मौसम के रुख ने बिजली विभाग की कार्य प्रणाली की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी है जिसके चलते हल्की बारिश के बाद ही शहर और ग्रामीण अंचलों के दर्जनों गांव की बिजली सप्लाई रात भर बाधित रहेगी जिसके चलते ट्रिपिंग की समस्या के कारण लोगों ने जागकर रात गुजारी|

जानकारी अनुसार शहर के हनुमान ताल गोहलपुर अधारताल सहित दर्जनों वार्डों में रात भर लाइट आती और जाती रही तो वही बरेला और पनागर सहित अनेक क्षेत्रों के दर्जनों ग्रामीण अंचलों ने विद्युत बाधित होने के चलते रातभर जागकर रात गुजारी|

उड़ गए विद्युत पोलों के जंफर

जानकारी अनुसार बरेला क्षेत्र में जहां एक और अनेक पोलो के जंफर उड़ गए तो वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश के चलते अनेक विद्युत पोलो की झुकने की शिकायत बताई जा रही है वही विद्युत विभाग का कहना है की शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है|

5/5 - (1 vote)