हरियाणा पुलिस पहुंची जबलपुर,गोहलपुर से उठाया एक युवक को,फर्जी बैंक एकाउंट मामले में ले गई अपने साथ , जबलपुर में गरीबों के नाम पर फर्जी खाते खोलकर लाखों का ट्रांजैक्शन करने वालों की बड़ी गैंग गोहलपुर के मक्का नगर में एक्टिव,
यश भारत जबलपुर। धोखाधड़ी के प्रकरण में हरियाणा पुलिस शहर पहुंंची इसके बाद गोहलपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। बताया जाता है कि यूसुफ खान का समीर खाता खुलवाया गया था जिसमेेंं अनाधिकृत लेनदेन हुआ इस मामले मेें इकराम और समीर, मोह जावेद का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में आई थी।
बताया जाता है कि मामला अंतर्राज्यीय ऑनलाईन फर्जी बैंक खातों के सिंडीकेट का है। खातों में हुए अनाधिकृत लेनदेन से जुड़ा है।विदित हो कि शहर में पूर्व में भी अनिधिकृत खातों का भंडफ़ोड़ हुआ था। पुलिस की जांच अब हजारों खातों तक जा पहुंची है जिसमें अनाधिकृत लेनदेन हुआ है।
ऑनलाईन फर्जी बैंक खातों के सिंडीकेट के गिरोह के सदस्य गोहलपुर, अधारताल, ओमती, नया मोहल्ला,गोरखपुर, घमापुर, बेलबाग, आदि क्षेत्रों मेंं सक्रिय है।