हरियाणा के बदमाश गैंग जबलपुर में कर रहे थे धोखाधड़ी: एटीएम मशीनों के पास घूमकर लोगों का लगा रहे थे चूना

जबलपुर यशभारत। शहर लगी बैंक एटीएम मशीनों के पास घूमकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली एक गैंग को अधारताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले है और काफी समय से जबलपुर में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।
अधारताल थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामलाल कुमार पिता फग्गू लाल कुम्हार 65 वर्ष नेता कॉलोनी निवासी पुराना थाना के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था एटीएम के अंदर पहले से मौजूद दो आरोपियों ने एटीएम के विषय में जानकारी देते रहे उसके बाद वह दूसरे एटीएम में गया और 6 हजार रुपए निकाल कर घर चला गया। लेकिन जब उसके मोबाइल में 4 मैसेज आए तो वह हैरान हो गया मैसेज में 40 हजार रुपये बैंक खाते से निकालने की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद वह थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज की। साइबर पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस कर अभिरक्षा में लिया है। आरोपियों के पास 6 एटीएम कार्ड सहित एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों में से बलवान पिता धर्मवीर निवासी हिसार हरियाणा सहित उसके अन्य आरोपियों को दबोचा गया है जिनसे पूछताछ जारी है।
पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं और जबलपुर में अनेक एटीएम की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं आरोपी इतने शातिर हैं कि अपनी ही कार में हर समय गैंग के साथ रहते हैं और बड़ी ही चालाकी के साथ शहर के चिन्हित एटीएम में पहले तो कई दिनों तक रेकी करते हैं और उसके बाद एटीएम से पैसे निकालने आने वालों को एटीएम कार्ड की जानकारी देने के नाम पर जागरूक करने की बात करते हैं और फिर अपने झांसे में लेकर पलक झपकते ही एटीएम चेंज कर देते हैं इतना ही नहीं शातिर आरोपी एटीएम का पासवर्ड पता कर बैंक से ट्रांजैक्शन कर रकम उड़ा लेते हैं और जब बाद में पीडि़ता को पता चलता है तो वह हक्का बक्का रह जाता है पकड़े गए आरोपी हरियाणा निवासी हैं जो गैंग बनाकर निकले हैं और तकनीकी स्तर पर इन्हें महारत हासिल है।
लंबे समय से सफेद रंग की कार में घूम रहे थे आरोपी
बताया जा रहा है कि हरियाणा के रहने वाले आरोपी काफी लंबे समय से एक सफेद कार में घूम-घूमकर लोगों को ठग रहे थे। कुछ समय पूर्व पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा ने सफेद रंग की कार को ट्रेस करने के गंभीरता से निर्देश दिए थे।