हरितालिका व्रत करने आई थी मायके, पेट में दर्द के बाद महिला की मौत

जबलपुर, यशभारत। थाना बरेला में एक महिला की रहस्यमयी ढंग से मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला अपने मायके हरितालिका व्रत मनाने आई थी, लेकिन पेट में दर्द होने के बाद जब महिला को मेडिकल में भर्ती किया गया तो अचानक उसकी मौत हो गयी। वहीं, बरेला जांच अधिकारी अशोक गर्ग के मुताबिक महिला ने जहरीली वस्तु का सेवन किया है कि नहीं, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
जानकारी अनुसार मेडिकल कॉलेज से पुलिस को सूूचना मिली कि श्रीमति वंदना वंशकार उम्र 21 वर्ष निवासी शारदा मंदिर बरेला को अपने घर पर अज्ञात जहरीली वस्तु का सेवन करने से परिजनों द्वारा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल बरेला ले जाया गया था जहां से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफ र किये जाने पर भाई पप्पू वंशकार द्वारा श्रीमति वंदना वंशकार को मेडिकल कॉलेज लाया गया था जहां डाक्टर ने चैक कर श्रीमति वंदना वंशकार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।