हरकरण सिंह मोखा चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा लिया गया हिरासत में

जबलपुर । शहर में विभिन्न स्थानों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने एवं थाना ओमती के अपराध क 252/21 के फरार आरोपी हरकरण सिंह मोखा को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा चैकिंग लगायी गयी थी । इसी तारतम्य में जिला एवं सत्र न्यायालय के गेट क 03 के पास निरीक्षक निरूपा पाण्डे एंव बल के साथ चैकिग कर रहीं थीं । करीब 15:40 बजे एक संदिग्ध बैगनार कार गाडी नं MP20CF 5957 तेजी से गेट की तरफ बढी , जिसे निरीक्षक निरूपा पांडे एवं वर्दी एवं साधारण बर्दी में लगे बल द्वारा रोकने का प्रयास किया जो पुलिस बल को चकमा देकर कोर्ट की पार्किंग की तरफ बढी थोडी आगे बढ़ने पर कार रोकी एवं कार से एक व्यक्ति जो गुलाबी टी – शर्ट पहने था और मुंह एवं सिर को पीले रंग के कपडे से बांधकर छुपाया हुआ था , तेजी से गाड़ी से उतर कर कोर्ट की तरफ भागने लगा । कोर्ट की सुरक्षा एवं वहा उपस्थित अधिवक्ताओ , साक्षियों , एवं पेशी पर आये आरोपियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस संदिग्ध व्यक्ति को जो किसी की भी जान संकट में डाल सकता था , को संदेह के आधार पर तत्काल पकडकर पार्किंग से 03 नं गेट के बाहर लाया गया एंव नाम पता पूछने पर उसके द्वारा नाम पता नहीं बताया जिसे पुलिस वाहन में बैठाकर पुलिस वाहन में बैठाकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाइन ले जाया गया । जहां उक्त संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जो अपना नाम हरकरण सिंह मोखा होना बताया । जो थाना ओमती के अपराध क 252/21 में फरार है । जिसे तत्काल गिरफ्तार कर अग्रिम पूछताछ हेतू काइम ब्रांच रवाना किया गया । चूकि उक्त अपराध में फरार आरोपी हरकरण सिंह मोखा के विरूद्ध आमजन मानस एवं अधिवक्ताओं में अत्यंत जनाकोश है । अतः सुरक्षा हेतू सुरक्षित स्थान पर रखा जाकर कार्यवाही की जाती है ।