हम होंगे कामयाब’ अभियान : आंगनबाड़ी केंद्रों को सुंदर बनाकर होगी पोषण वाटिका की स्थापना
सिवनी धूमा यश भारत// मध्य प्रदेश सरकार ने जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए सभी जिलों में विशेष जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब शुरू किया है यह पखवाड़ा अभियान 25 नवंबर से प्रारंभ हुआ है और 10 दिसंबर तक चलेगा इस दौरान कई जागरूकता से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही है इस महत्वपूर्ण अभियान को सिवनी जिले में सफल बनाने के लिए समस्त महिला बाल विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया इसी संदर्भ में महिला बाल विकास धूमा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला परियोजना अधिकारी हंसागार्डे ने गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संबंध में समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं परियोजना अधिकारियो की बैठक बुलाई।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक में आवश्यक कदम उठाने को कहा गया
बैठक में भाजपा वरिष्ठ नेता श्री सुदामा गुप्ता ने बताया कि सरकार ने जेंडर हिंसा की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया है साथ ही सुदामा गुप्ता ने बाल विवाह रोकने और लिंगानुपात में सुधार के लिए भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू करने की आवश्यकता जताई उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारी को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से संबंधित शपथ भी दिलाई।
बैठक में धूमा थाना प्रभारी शत्रुघ्न पटले ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांव में एक पुलिस की तरह कार्य करती हैं जो आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को समय पर करने तथा केन्द्रों को बच्चों के अनुकूल और अधिक आकर्षक बनाने के लिए निर्देशित करती हैं थाना प्रभारी ने ये भी बताया कि महिला को कोई परेशान करता है तो 1090 या 100 डायल करके अपनी समस्या बता सकती है अगर आप कॉल नहीं कर सकते तो धूमा थाना परिसर में महिला डैस्क है जहां आप अपनी समस्या बता सकते है। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्री करुणा मिश्रा, महेंद्र अग्रवाल,अंकित साहू, कन्हैया महाराज, सतीश ठाकुर और समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।