जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
हबीबगंज थाने का नाम बदलेगा, गृहमंत्री बोले- कॉमेडियन वीरदास के किसी भी कार्यक्रम को मप्र में अनुमति नहीं

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी कमलापति के नाम पर होने के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम भी बदला जाएगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस थाने का नाम बदलने का प्रस्ताव आया है। जिस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कॉमेडियन वीरदास को मप्र में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों के लिए राज्य सरकार पॉलिसी बनाएगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में अमेजन कंपनी के प्रबंधन को नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा। यदि कंपनी के खिलाफ कोई प्रमाण मिलते हैं, तो कार्यवाही की जाएगी।