हनुमान ताल में नशीली इंजेक्शन के आरोपी और उसके साथियों को चाकुओं से गोदा
चारखंभा में सीपू-हीरो और गोल्डन ने चलाई चाकू

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के चारखंभा क्षेत्र में उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई जब फिल्मी स्टाइल में क्षेत्र के बदमाश सीपू-हीरो, गोल्डन और उसके दो अन्य साथियों ने नशीली इंजेक्शन के आरोपी और उसके साथियों पर चाकुओं और बेस बॉल के डंडे से हमला कर दिया। हमले में तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हनुमानताल पुलिस के अनुसार चारखंभा निवासी वसीम नागर, आदिल और मोनू सड़क किनारे खड़े तभी क्षेत्र के बदमाश सीपू, हीरो, गोल्डन, राशिद, अफसर और नासिर पहुंचे और बगैर बात पर गाली-गलौज करने लगे। गाली गलौज कर रहे युवकों को वसीम नागर ने मना किया तो सभी ने हत्या करने की नीयत से उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। विवाद को देखते हुए बीच-बचाव करने पहुंचे आदि और मोनू पर भी आरोपियों ने हमला बोलते हुए घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
नशीली इंजेक्शन बेचते धरा गया था वसीम
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि यह विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है। जिस पर चाकुओं से हमला हुआ वह अदातन अपराधी है। पिछले दिनों नशीले इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा गया था। पुलिस का कहना है कि किसी मामले में राजीनामा करने के लिए हीरो-गोल्डन और उसके साथी वसीम नागर के पास पहुंचे थे परंतु वसीम समझौता करने से इंकार कर दिया इसके बाद विवाद बढ़ गया।