हनुमानताल में 8वीं के छात्र ने लगाई फांसी : पिता है रिक्शा चालक, पढ़ाई में आर्थिक तंगी बन रही थी बाधा

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत एक 8वीं के छात्र ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। छात्र पढऩा चाहता था, लेकिन आड़े आ रही आर्थिक तंगी के चलते शायद तनाव में आकर छात्र ने मौत का रास्ता चुन लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवराज आर्मो उम्र 15 साल पिता प्रवीण आर्मो नर्मदा मंदिर के पास हनुमानताल का निवासी है। जिसने दरमियानी रात अपने कमरे में फांसी लगा ली।
किराए के मकान में रहते है, पिता रिक्शा चालक
मृतक के पिता प्रवीण आर्मो ने बताया कि वह पेशे से रिक् शा चालक है और किराए के मकान में रहता है। उसके दो बेटे है, युवराज सबसे बढ़ा था और कक्षा आठवीं में अध्ययनरत था। वह जैसे-तैसे परिवार का भरण पोषण करता है। लेकिन परिवार में आर्थिक तंग है। फिर भी परिवार में कोई झगड़ा नहीं था।
पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
