जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में सूने मकान का टूटा ताला : मोबाइल, गहने ले उड़े शातिर चोर

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के नालबंद मोहल्ला में दरमियानी रात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर मोबाइल और गहने समेत करीब 23 हजार का सामान लेकर ले उड़े। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अफसर अंसारी पिता अनवर 28 साल निवासी नालबंद मोहल्ला का निवासी है और दरमियानी रात एक शादी समोराह में शामिल होने गया था। सुबह आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर आकर देखा तो अलमारी का लॉक तोड़कर शातिर चोर दो मोबाइल , चांदी की पायल और सोने का टॉप्स समेत करीब तैइस हजार का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।