हनुमानताल में सास ने बहू की चाकू से काटी नस : अस्पताल में नवविवाहिता ने दम तोड़ा
आरोपी सास-ससुर को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर। एक बे-रहम सास ने अपनी बहू को घर से निकाल दिया लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो चाकु से वार कर बहू की हाथ की नस काट दी। जिसके बाद बहू के रिश्तेदारों ने आनन-फानन में पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां आज इलाज के दौरान नवविवाहिता बहू ने दम तोड़ दिया। पूरा मामला थाना हनुमानताल का है। नवविवाहिता की अस्पताल में गंभीर स्थिति देखते हुए पुलिस ने पहले ही आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया था। मामला 5 दिन पुराना है। तब पीडि़ता की बहन ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने सास और ससुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर, मामला जांच में लिया था। जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर, कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी अनुसार साबरीन बानो उम्र 18 वर्ष निवासी टेढ़ीनीम ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि वह अपनी बड़ी बहन हिना बानों उम्र 23 वर्ष के साथ हिना बानों की ससुराल कुंजड़हाई मस्जिद के पास आयी थी। पुराने घरेलू विवाद को लेकर हिना बानों के ससुर राजू उर्फ शरीफ उसकी बहन के साथ गाली गलौज करने लगे, उसकी बहन ने गाली देने से मना किया तो उसकी बहन की सास गुल्लो ने उसकी बहन के बाल पकड़कर खींचने लगी और चाकू से हाथ की नस में हमला कर , काट दी थी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया था।
5 दिन चला इलाज
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घायल नवविवाहिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, चिकित्सकों ने बताया था कि पीडि़ता की हाथ की नस में वार किया गया है। जिसका इलाज किया जा रहा था । लेकिन घटना के पांच दिन बात आज पीडि़ता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मजदूरी करता है पति, घर से निकाल रही थी सास
्रपुलिस ने बताया कि पूरा विवाद घर का था। नवविवाहिता को आरोपी सास घर से निकाल रही थी। जिसका पूरा साथ ससुर भी दे रहा था। पति मजदूरी करता है, इसलिए वह कुछ बोल नहीं पा रहा था। जब पीडि़ता ने सास की बात नहीं मानी तो उसके साथ मरपीट कर, घर से भगा रहे थे। जिसके दौरान पीडि़ता घायल हुई थी और आज उसकी मौत हो गई।