हनुमानताल में युवक को चाकुओं से गोदकर भागे बदमाश, क्षेत्र में सनसनी : रंजिशन 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल की सुलेमानी मस्जिद के पास 3 बदमाशों ने एक युवक को दबोचकर पहले तो जमकर मारपीट की। जब पीडि़त ने विरोध किया तो चाकुओं से गोदकर फरार हो गए। युवक का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया। मुस्तैद पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चारखंबा निवासी जावेद उम्र 27 साल ने बताया कि वह घर जा रहा था तभी रास्ते में सुलेमानी मस्जिद के पास नवी, गुड्डू और तोफीक खड़े मिले जो उसे देखकर गालीगलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया तो तीनों ने एक राय होकर उससे जमकर मारपीट शुरु कर दी। पुलिस ने बताया कि पीडि़त जब जान बचाकर भागने लगा तो आरोपियों ने किसी नुकीली चीज से वार कर घायल कर दिया। पुलिस आरोपियों को तलाशने जगह-जगह दबिश दे रही है।