जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में युवक के सिर में पटक दिया पत्थर : पुरानी रंजिश पर 3 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के बाबाटोला में आपसी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों ने युवक को बीच रास्ते रोककर पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर इतने से भी मन नहीं भरा तो सिर में पत्थर से वार कर, लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मोहम्मद सोनू खान 20 वर्ष ने बताया कि वह 16 क्वॉटर हनुमानताल का निवासी है। देर रात बीच रास्ते रोककर आफताब, नवीन और साबिर ने देखते ही गालीगलौच की। जब उसने विरोध किया तो मारपीट करते हुए सिर में पत्थर पटक दिया जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अब आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।